Get Started

Indian Politics General Knowledge Questions in Hindi

3 years ago 48.7K Views

भारतीय राजनैतिक प्रश्न IAS, RPSC, UPSC, PSC, SSC और अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों में से एक है। जिसमे भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य, संसद और भारतीय न्यायपालिका, संघ, प्रसिद्ध राजनेताओं के नाम आदि से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया जाता है और जिन्हें निरंतर पढ़ने की आवश्यकता होती है।

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस ब्लॉग में प्रदान किये गए महत्वपूर्ण भारतीय राजनैतिक प्रश्न आपकी परीक्षा तैयारी में काफी मदद करेंगे। इस प्रश्नों की नियमित रुप से रीविजन कर छात्र परीक्षा में अधिक स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। 

इस पोस्ट में, मैंने भारतीय राजनीति के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लेटेस्ट जनरल नॉलेज के सवालों और कवर किए गए राजनीतिक टॉपिक के उत्तर के साथ अपडेट किए हैं।


भारतीय राजनीति सामान्य ज्ञान प्रश्न:

Q.1 गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया ?

(A) खेडा में

(B) अहमदाबाद में

(C) चम्पारन में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  C


Q.2 भारत छोड़ो आन्दोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था ?

(A) 1935

(B) 1950

(C) 1947

(D) 1942

Ans .  D


Q.3 स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था ?

(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) लोकमान्य तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) महात्मा गांधी

Ans . B


Q.4 महात्मा गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मदनमोहन मालवीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  A


Q.5 नमक सत्याग्रह के दौरान निम्नलिखित में से कौन गांधीजी से जुड़े ?

(A) सरदार पटेल

(B) सरोजिनी नायडू

(C) गोपालकृष्ण गोखले

(D) दादाभाई नौरोजी

Ans .  B


Q.6 भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) महात्मा गांधी

(C) पं. जवाहरलाल नेहरू

(D) रबीन्द्रनाथ ठाकुर

Ans .  A


Q.7 भारत में सामाजिक भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?

(A) कर्जन

(B) लिटन

(C) रिपन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  C


Q.8 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने निम्नलिखित की स्थापना की ?

(A) कृषक प्रजा पार्टी

(B) कांग्रेस समाजवादी पार्टी

(C) स्वराज पार्टी

(D) फॉरवर्ड ब्लॉक

Ans .  D

यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में भारतीय राजनीति सामान्य ज्ञान प्रश्न के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हिंदी में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today