Get Started

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) अधिसूचना 2020 - प्रारंभिक परीक्षा के लिए करें आवेदन !

4 years ago 2.0K द्रश्य

नमस्कार दोस्तों, जहां एक ओर देशभर में कोरोना महामारी के चलते हर राज्य अपने स्टेट से संबंधित विभिन्न भर्तियों और सरकारी परीक्षाओं को एक्सटेंड कर पोस्पोंड कर रहे हैं, वहीं यूपी सरकार कि ओर से पुरुष-महिला वर्ग के लिए नौकरियों की एक बड़ी खबर आई हैं। जी हां, योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) के अंतर्गत विभिन्न भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

उत्तर प्रदेश पीएससी – PCS / ACF / RFO प्रिलिमनरी एग्जाम 2020

दरअसल, UPPSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक(ACF) / क्षेत्रीय वन अधिकारी(RFO) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि UPPSC इस सरकारी परीक्षा के माध्यम से 200 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति कर रही है, हालांकि वैकेंसी की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रतिष्ठित पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2020 से शुरु हो चुकी है, और अंतिम तारीख 21 मई 2020 है। 

वहीं,बता दे कि नोटिस में यह साफ दर्शाया गया हैं कि अंतिम तारीख के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 

21-04-2020 

बैंक में परीक्षा शुल्क ऑन-लाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 

18-05-2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 

21-05-2020 

यूपीपीएसएसी भर्ती 2020 के लिए युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य युवा बिना किसी देरी के आज ही इन पदों के लिए आवेदन करें। आवेदको को इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी आवश्यकता है। वहीं आवेदन पत्र में भरी गई गलत सूचना आपकी उम्मीदवारी को किसी भी चरण में रद्द कर सकती है। भर्ती के लिए संपूर्ण विवरण और आवश्यक पात्रता मापदंड इस प्रकार हैं-

भर्ती विवरण तथा आवश्यक पात्रता मापदंड:

रिक्तियों के बारे में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथी, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जैसी विस्तृत जानकारी आप निम्न प्रकार समझ सकते हैं-

क्र.नं.

   पद का नाम

   शैक्षिक योग्यता

1.

सब रजिस्ट्रार, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)

लॉ मे स्नातक डिग्री

2.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / एसोसिएट DIOS और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी

स्नातकोत्तर(PG) डिग्री

3.

डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर

कॉमर्स मे स्नातक डिग्री

4.

सहायक नियंत्रक कानूनी माप (ग्रेड- I) / सहायक नियंत्रक कानूनी माप (ग्रेड- II)

साइंस,फिजिक्स,मैकेनिकल इंजीनियरिंग मे डिग्री

5.

असिस्टेंट लेबर कमिश्नर

लॉ/कॉमर्स,सोशलॉजी,आर्ट्स,इकोनॉमिक से डिग्री

6.

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर

सोशलॉजी/सोशल साइंस, सोशल वर्क/होम साइंस से डिग्री

7.

सीनियर लिटरेचर, DIET

B.Ed के साथ PG डिग्री

8.

डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर

स्नातकोत्तर(PG) डिग्री

9.

चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर

स्नातक (PG) डिग्री

10.

फूड सेफ्टी ऑफिसर

कैमेस्ट्री मे PG डिग्री

11.

सांख्यिकीय अधिकारी

मैथेमेटिक्स,स्टेटिक्स,एग्रीकल्चर में PG डिग्री

12.

लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर

बैचलर और PG डिग्री

13.

सहायक वन संरक्षक(ACF)

पद से संबंधित बैचलर डिग्री

14.

रेंज वन अधिकारी(RFO)

पद से संबंधित बैचलर डिग्री

आयु सीमा –

न्युनतम आयु - 21 वर्ष

अधिकतम आयु - 40 वर्ष

नोट - दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है। 

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी और आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा मे छूट दी गयी है। आयु के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आयु सीमा भाग में अधिक जानकारी प्राप्त करें।

वेतनमान –

संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(PCS) पद के लिए - 15,600-39,100+5400

सहायक वन संरक्षक(ACF) पद के लिए – 15,600-39,100+5400

क्षेत्रीय वन अधिकारी(RFO) पद के लिए – 9300-34,800+4800रु

अन्य सभी पदों के लिए वेतन से संबंधित जानकारी अधिसूचना से प्राप्त कर सकते है।

परीक्षा शुल्क और आवेदन शुल्क –

प्रिलिमनरी परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क और आवेदन शुल्क श्रेणियों के अनुसार निम्न प्रका से है-

  • अनारक्षित/आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग/अन्य पीछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क – 100रु और आवेदन शुल्क – 25रु
  • अनुसूचित जात/अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क – 40रु और आवेदन शुल्क – 25रु
  • दिव्यांगजन आवेदको के लिए परीक्षा शुल्क – NIL और आवेदन शुल्क - 25रु
  • भूतपूर्व सैनिक के लिए परीक्षा शुल्क – 40रु और आवेदन शुल्क – 25रु
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित/महिला – अपनी मूल श्रेणी के अनुसार।

महत्वपूर्ण लिकं:

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें 

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

दोस्तो,यदि आप भी लोक सेवा आयोग के अंतर्गत उच्च पदों पर नौकरी की इच्छा रखते है,तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। वहीं हमारे पोर्टल पर रजिस्टर कर आप प्रतिदिन नई रिक्तियां और परीक्षाओं के बारे में नियमित रुप से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश पीएससी भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए,हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!! 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें