असम पुलिस भर्ती 2020 - पूर्ण रिक्ति विवरण

Nirmal Jangid4 years ago 1.1K Views Join Examsbookapp store google play
NHxoAssam-Police-Recruitment-2020.webp

क्या आप भी उन हजारों उम्मीदवारों में से हैं जो पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का की चाह रखते हैं, तो यह जानकर खुश हो जाइए क्योंकि असम पुलिस ने स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सूचना के अनुसार यह भर्ती स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन ऑफिस ने नोटिस जारी कर निकाली हैं। जिन पर कुल 204 पदों में डायरेक्ट्रेट ऑफ एपी हेडक्वार्टर में जूनियर असिस्टेंट के 15 पद हैं, बाकी 170 पद जूनियर असिस्टेंट और 19 पद स्टेनोग्राफर (ग्रेड-III) के हैं, जो डिस्ट्रक्ट कैडर में असम पुलिस के अंतर्गत निकले हैं। 

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. यहां यह बताना और भी आवश्यक हो जाता है कि असम पुलिस के इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं। आवेदन 04 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होंगे और जिन पर 04 मई 2020 अप्लाई करने की अंतिम तारीख हैं। असम पुलिस भर्ती 2020 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। वहीं,बता दे कि नोटिस में यह साफ दर्शाया गया हैं कि अंतिम तारीख के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

असम पुलिस - भर्ती विवरण अधिसूचना 2020

Assam Police भर्ती 2020 के लिए युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य युवा बिना किसी देरी के आज ही इन पदों के लिए आवेदन करें। रिक्तियों के बारे में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथी, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जैसी विस्तृत जानकारी आप निम्न प्रकार समझ सकते हैं -

पद का नाम

पद की संख्या

जूनियर असिस्टेंट(जिला स्तर)

170

डायरेक्ट्रेट ऑफ एपी हेडक्वार्टर में जूनियर असिस्टेंट

15

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III(जिला स्तर)

19

कुल

204

भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड

सबसे पहला प्रश्न जो प्रत्येक छात्र के दिमाग में उत्पन्न होता हैं,कि पुलिस में नौकरी पाने के लिए क्या-क्या बाते जाननी आवश्यक हैं। बता दें कि आवेदको को इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी होती है। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई गलत सूचना आपकी उम्मीदवारी को किसी भी चरण में रद्द कर सकती है। भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड इस प्रकार हैं-

आयु सीमा:

उम्मीदवार की आयु 38 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। यानि की उम्मीदवार का जन्म 01-01-2002 को या उससे पहले अथवा 01-01-1982 के बाद हुआ हो। 

आयु में छूट:

(1) एससी, एसटी (एच) और एसटी (पी) से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में 5 वर्ष दी गई हैं।

(2) ओबीसी / MOBC से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में 3 वर्ष की छूट दी गई हैं।

आयु के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आयु सीमा भाग में अधिक जानकारी प्राप्त करें।

शैक्षणिक योग्यता:

जूनियर असिस्टेंट(जिला स्तर) के लिए - उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविध्यालय से कला, विज्ञान, वाणिज्य या किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक हैं। साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा पास भी होना चाहिए।

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III(जिला स्तर) के लिए - उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविध्यालय से आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना चाहिए। साथ ही असम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई में स्टेनोग्राफी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 80 डब्ल्यूपीएम से कम नहीं होनी चाहिए।

वेतन: 

चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा-

    पद

वेतन प्रतिमाह

जूनियर असिस्टेंट

14000-49000+6200 ग्रैड पे

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III

14000-49000+8700 ग्रैड पे


नागरिकता:

उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए, जो आमतौर पर असम के निवासी होंगे।

चयन प्रक्रिया-

जिन उम्मीदवारों के आवेदन सभी प्रकार से सही पाए जाते हैं,

उन्हें निम्न परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती के लिए युवाओं का चयन 2 चरणो मे होगा, जिसमें-

(1) लिखित परीक्षा 

(2) प्रैक्टिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा -

पहले चरण के अंतर्गत लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी और पूरी तरह से ओएमआर आधारित होगी। इसमें प्रथम पेपर में चार भाग (i) तार्किक तर्क, योग्यता, (ii) इतिहास से संबंधित मामले और असम और भारत की संस्कृति, (iii) समझ और (iv) सामान्य ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए समय अवधि 2 घंटे का होगी।

प्रैक्टिकल टेस्ट –

प्रत्येक के संबंध में पदों की संख्या केवल 5 गुना हैं,श्रेणी (अनारक्षित, OBC / MOBC, SC, S.T. (P), S.T. (H) और EWS) पुरुष और महिला दोनों योग्यता श्रेणी पर प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि व्यावहारिक परीक्षण का विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पर नज़र डालें।

ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा –

असम पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। आवेदन के लिए पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को एक महीने का समय दिया गया हैं। 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथी

04 अप्रैल 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथी

04 मई 2020

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 

05 मई 2020

लिखित परीक्षा की तारीख

सूचित किया जाएगा

ऑनलाइन आवेदन-पत्र करने की अंतिम दिनांक के पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

हमारी सलहानुसार, आवेदको को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक व समय की प्रतीक्षा किये बिना ही जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए।

कैसे करें आवेदन –

  • उम्मीदवारों को आवेदन-पत्र एसएलपीआरबी की वेबसाइट www.slprbassam.in  के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने होंगे। विभाग द्वारा किसी अन्य प्रकार के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवार दोनों संवर्गों में APHQrs & District में जूनियर असिस्टेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा, एक उम्मीदवार जिसके पास कंप्यूटर और ट्रेड सर्टिफिकेट में डिप्लोमा हो (जैसा कि ऊपर उल्लेख स्टेनोग्राफी सभी पदों के लिए आवश्यक हैं) उम्मीदवारों को चाहिए की वे अपनी पहली वरीयता / दूसरी वरीयता और तीसरी वरीयता जमा करें।
  • उम्मीदवारों को पास्पोर्ट साइज फोटो,अंगूठे का निशान,हस्ताक्षर और आवश्यर दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने की आवश्यकता होगी।

साथ ही किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें(4 अप्रैल से लिंक उपलब्ध होगी)

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

दोस्तो,यदि आप भी इन पदों पर आवश्यक योग्यता रखते है,तो यह आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। वहीं हमारे पोर्टल पर रजिस्टर कर आप प्रतिदिन नई रिक्तियां और परीक्षाओं के बारे में नियमित रुप से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। 

असम पुलिस भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए,हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: असम पुलिस भर्ती 2020 - पूर्ण रिक्ति विवरण

Please Enter Message
Error Reported Successfully