कोरोना लॉकडाउन के बीच कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ?

Sandeep Singh4 years ago 1.6K Views Join Examsbookapp store google play
ma1uZZ5M5yVcYOCqQi8dHow-to-prepare-for-competitive-exams-during-corona-lockdown.webp

प्रिय उम्मीदवारों,

संपूर्ण भारत मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने इतिहास में पहली बार लॉकडाउन की सुविधा प्रदान की है, ऐसे में सभी व्यवसायों, संस्थानों, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक संगठनों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। 

इस लॉकडाउन में छात्रों के पास समय ही समय है जरूरत है इस समय का सदुपयोग करने की। ऐसे में छात्र अपने ऐसे पहलुओं पर ध्यान दे सकते जिनमें वे खुद को कमजोर महससू करते हैं और पढ़ाई के लिए सही समय निकाल सकते हैं।

लेकिन,जब आप शांत और सकारात्मक मानसिकता से विचार करते है तो आप देखेंगे कि आपको 'एक्स्ट्रा टाइम' के रूप में एक दुर्लभ अवसर भी मिला है। अब, आप इस समय का उपयोग कैसे करते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप मेथ्स, इंगलिश, रीजनिंग,विश्व से संबंधित घटनाओं सामान्य ज्ञान(जीके) से जुड़े करंट अफेयर्स आदी विषयों पर अपनी पकड़ को मजबूत कर सकते हैं।

"जो आपके लिए उपलब्ध है, उसका उपयोग करें, क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप भीड़ में से एक होंगे" - यह कुछ हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है और सबसे अच्छी सलाह जो हम सभी के लिए बहुत जरुरी हैं।

Covid-19 लॉकडाउन के दौरान परीक्षा की तैयारी के लिए आईडियाज(ideas)

लॉकडाउन के समय जब सब कुछ थम गया है स्टूडेंट्स के पास यह अच्छा मौका है अपनी स्किल्स को रिकवर करने का। तो आइये हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ बाते जिससे आप बिना बोर हुए अपने कोर्स और सिलेबस के साथ अपनी बाकी स्किल्स को भी रिकवर कर पाएंगे। साथ ही पढ़ाई के लाभ के रूप में इस क्वारंटाइन टाइम का उपयोग कैसे कर सकते हैं-

1. सकारात्मक रहें

पढ़ाई के लिए खुद को समर्पित करने से पहले महामारी के भय से खुद को दूर रखकर शांत मन के साथ स्टडी एनवायरमेंट बनाए और आभार महसूस करें कि आप इस घातक महामारी के बीच अपने घर में सुरक्षित और स्वस्थ हैं। साथ ही आप पॉजिटिव एटीट्यूड से परीक्षा के डर को भी मात दे सकते हैं। इसलिए खुद के अंदर ‘आई कैन, आई विल’ वाला विश्वास जगाएं और कोरोना के डर को इग्नोर करें।

आपको इस महामारी की स्थिति में लॉकडाउन के कारण अपनी पढ़ाई के लिए मिल रहे अतिरिक्त समय को अवसर के रूप में देखना चाहिए और इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। अपने कमजोर विषयों को मजबूत करें और पुराने विषयों को रिवाइज करें।

खाना पकाने, पढ़ने, गिटार बजाने, कविता लिखने, ब्लॉगिंग या इसी तरह अपना खाली समय बिताने के लिए आपको एक शौक विकसित करने की आवश्यकता है,जिसके लिए आपको लॉकडाउन में पूरा वक्त मिल रहा है। ऐसी चीजों में अपनी ऊर्जा खर्च करने से आपको उपलब्धि की भावना मिलेगी और समय का सदुपयोग भी होगा।  

2. डिजिटल जाओ

लॉकडाउन में जब स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच दूरियां बढ़ी है तो डिजिटल प्लेटफॉर्म और इंटरनेट ने काफी साथ दिया है। जहां कोरोना के चलते सभी कोचिंग संस्थानों को बंद किया गया है, वहीं अलग-अलग वेबसाइट, एक्सटेंशन, एड-ऑन और ऑनलाइन एजुकेशनल एप है, जिसका उपयोग टीचर्स और स्टडी मटेरियल को स्टूडेंट्स  के साथ जोड़ने के लिए किया जा रहा है।

आजकल ऑनलाइन स्टडी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन स्टडी एक बहुत प्रभावी और कुशल तरीका है,कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें सुबह पढ़ाई करना आसान लगता हैं और इसके विपरित कई स्टूडेंट्स को रात के समय पढ़ना आसान लगता हैं, ऑनलाइन स्टडी से आपको फ्लेक्सिबल शेड्यूल बनाने में काफी फायदा मिलता है, बिना किसी डिस्टरबेंस के आप अपनी रेगुलर स्टडी जारी रख सकते है, केवल आपको अपनी स्टडी के लिए फोकस्ड रहना होगा।

Examsbook एक ऐसा पोर्टल है जहाँ आपको दिन-प्रतिदिन के करंट अफेयर्स, विभिन्न परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट पेपर और लाइव टेस्ट सीरीज़ के बारे में जानकारी मिलेगी।

3. एक प्रॉपर शेड्यूल को फॉलो करें

जैसा की हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक देश की सरकार द्वारा Covid-19 लॉकडाउन के कारण सभी परीक्षाओं को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है, इसलिए आपके लिए यह सलाह दी जाती है कि आप गवर्नमेंट द्वारा जारी सूचना के लिए पूरी तरह से एक्टिव  रहें क्योंकि उन्हें अचानक रद्द किए जाने की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में आपको हर स्थिति के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

कॉम्पिटिटिव एग्जाम प्रिपरेशन के लिए आप एक प्रॉपर शेड्यूल तैयार करें माना कि आपकी परीक्षा अगले महीने ही आयोजित की जा रही है और अगर यह फिर से गवर्नमेंट द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने की वजह से अगले महीने के लिए री-शेड्यूल हो जाती है, तो आप पूरी तहर से लाभ की स्थिति में होंगे, और आपको प्रिपरेशन,रिविजन के लिए एकस्ट्रा टाइप का लाभ मिलेगा।

4. क्मयुनिकेट और सोशलाइज

जब भी आप खुद को फ्री या बोर महसूस करते हैं तो अपने उस टाइम को आप सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ स्पेन्ट करके पूरा कर सकते हैं, और उनसे जुड़कर अच्छा फील कर सकते हैं। लेकिन आपको सामाजिक रूप से बाहर नहीं जाना चाहिए (घर में रहें, सुरक्षित रहें, याद रखें !!) लेकिन आधे घंटे मे या तो इन सोशल प्लेटफार्म पर आपका मन अच्छा कर सकता है, या फिर बदल भी सकता है।

ध्यान रहें कि आपको ’अफवाहों’ पर नही जाना है, केवल सरकार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों पर ही विश्वास बनाये रखना है। साथ ही सोशल प्लेटफॉर्म को स्क्रॉल करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है। 

अपने फ्रेंडस, क्सालमेट्स, और टिचर्स के साथ अपनी डाउट क्लीयर करें और फ्यूचर के गाइडेंस के लिए कम्युनिकेट करते रहें, इनसे करीबी संपर्क में रहना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

5. स्वस्थ रहें

कोरोना वायरस से सावधानी और बचाव के लिए सबसे बहुत महत्वपूर्ण टिप है स्वस्थ रहना। स्वच्छ रहें, अपने हाथों को नियमित रूप से पानी धोएं, अपने साथ एल्कोहॉल बेस्ड सैनिटाइजर रखें और घर पर ही रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। "सेल्फ टेक केयर" के साथ अपने स्वास्थ्य को अपनी पहली प्राथमिकता बनाएं और स्वस्थ भोजन खाएं।

कुछ पार्टिंग वर्ड्स-

दोस्तों किसी भी वायरस से हम और हमारा जीवन नहीं रुक सकता हैं, स्टडी चाहे ऑनलाइन की जाए या ऑफलाइन, केवल आपको एकाग्रता से पढ़ने की आवश्यकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में एक अच्छी रणनीति, कड़ी मेहनत और टाइम-मैनेजमेंट स्किल आपको निश्चित रूप से सफलता दिला सकते हैं। आपके पास पढ़ाई के प्रति पर्याप्त समर्पण है जो आपको किसी भी हालत में छोड़ने नहीं देता है। साथ ही असफलताएं भी जीवन यात्रा की एक एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं, असफलताओं से लड़ते हुए जब आदमी सफ़लता प्राप्त करता है, तभी वह उसका पूर्ण आनंद ले सकता है।

हमें आशा करते हैं कि ये कुछ टिप्स आपकी परीक्षा की तैयारी में उपयोगी होंगे। इस ब्लॉग में बताएं गए किसी भी स्टडी टिप्स को आप समझ नही पा रहे है, या आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमारे साथ जुड़े सकते हैं।

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: कोरोना लॉकडाउन के बीच कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ?

Please Enter Message
Error Reported Successfully