Join Examsbook
इनमें से वह शब्द बताइए, जिसका वचन अथवा लिंग किसी भी परिस्थिति नहीं में बदलता-
5निर्देश- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नो के उत्तर दीजिए वह बालक अपने जीवन में संघर्ष ही करता रहा। लोग उससे कहते हैं कि यदि तुमने बचपन में पढ़ाई की होती तो ऐसे दिन नहीं देखने पड़ते। वह बचपन में पढ़ने भी गया लेकिन देवनागरी लिपि को वह नहीं समझ सका। वह अकसर आम के पेड़ पर चढ़कर कच्चे - पके तोआम ड़ता और दिन गुजारता। कभी वह दीवार पर चढ़कर बैठ जाता। प्यास लगने पर वह पानी पीता और फिर दोस्तों के बीच चला जाता। वह एक भी पुस्तक ठीक से नहीं पढ़ पाया। खाने में उसे उड़द की दाल पसंद थी। उसकी ये आदतें ही उसकी गरीबी और बेकारी का कारण बन गई। लेकिन उसने अब भी उम्मीद और आशा नहीं
Q:
इनमें से वह शब्द बताइए, जिसका वचन अथवा लिंग किसी भी परिस्थिति नहीं में बदलता-
- 1आलसीfalse
- 2दिनfalse
- 3पानीtrue
- 4लिपिfalse
- Show AnswerHide Answer
- Workspace



