संघीय सरकार के कार्य एवं भारतीय राष्ट्रपति

Rajesh Bhatia4 years ago 13.2K Views Join Examsbookapp store google play
k2yIFC.webp
Today I am providing Function of Central Government and Indian President for Competitive Exams. You can easily get 2-3 marks with the help of Function of Central Government and Indian President for Competitive Exams. This post of Function of Central Government and Indian President for Competitive Exams is very important also related to  Directive Principles and Fundamental Duties


Here’s a blog of Function of Central Government and Indian President for Competitive Exams.  As you know Function of Central Government Indian President is the very useful topic for Competitive Exams as like Fundamental Rights.



So, Do Practice Function of Central Government and Indian President for Competitive Exams.


Hello student, 

This video is related to Indian Constitution. In this video, I have explained the function of central government and its part as President, Chief Justice, and Cabinet Miniter. I have explained all detail about all President from starting to till now. This tutorial video is very useful for RAS, IAS, SSC, RPSC, UPSC and all other types of competitive examination. 


Bharatiya Samvidhan (Bhartiya Rashtrapati) in Hindi.Indian Constitution (Indian President) in Hindi




संविधान का भाग: 5 (अनच्छेद 52 से 151 तक)

संघ सरकार के तीन अंग होते हैं |

1.कार्यपालिका

2.व्यवस्थापिका/विधायिका

3.न्यायपालिका

व्यवस्थापिका के अंग: राष्ट्रपति,लोकसभा और राज्यसभा इसके अंग होते हैं |

कार्य: इनका प्रमुख कार्य विधि/कानून का निर्माण करना होता हैं |

कार्यपालिका का अंग: राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और मंत्रिपरिषद इसके अंग होते हैं |

कार्य: कानूनों का पालन और क्रियान्वयन करना इनका कार्य होता हैं |

न्यायपालिका के अंग: सर्वोच्च्य न्यायालय इसका प्रमुख अंग होता हैं |

कार्य: न्याय करना और जांच करना इसके प्रमुख कार्य होते हैं |

महत्तवपूर्ण पद:

1.राष्ट्रपति: यह संविधान के अनुसार संवैधानिक प्रधान होता हैं और नाममात्र का प्रमुख होता हैं |

2.उपराष्ट्रपति: राष्ट्रपति पद के रिक्त होने की स्थिति में कार्यवाहक राष्ट्र प्रमुख/राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता हैं |

3.प्रधानमन्त्री: यह सरकार का वास्तविक प्रधान और सरकार का प्रमुख होता हैं |

4.सर्वोच्च्य न्यायालय: इसका प्रमुख मुख्य न्यायाधीश होता हैं | (राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति पद रिक्तता की स्थिति में कार्यवाहक राष्ट्र प्रमुख/राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता हैं)


भारत के राष्ट्रपति


नीचे दी गई तालिका में भारत के प्रथम राष्ट्रपति से लेकर वर्तमान समय तक के राष्ट्रपति का वर्णन दिया गया हैं |

क्र.

राष्ट्रपति का नाम

कार्यकाल

विशेष तथ्य

1.

डा.राजेन्द्र प्रसाद

26/01/50 से 11/05/52 उपरान्त 12/05/52 से 12/05/57 उपरान्त 13/05/57 से 13/05/62

1.सवाधिक कार्काल (12 वर्ष)

2.दो बार निर्वाचित एकमात्र राष्ट्रपति

3.एक्मान्त्र मनोनित राष्ट्रपति

2.

डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन

13/05/62 से 13/05/67

1.प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा (26/10/62) भारत-चीन युद्ध के कारण

2.जन्म दिन 5 सितम्बर: राष्ट्रीय शिक्षक दिवस

3.

डा. जाकिर हुसैन

13/05/67 से 03/05/69

1.पद पर रहते हुए मृत्यु

2.प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति

3.सबसे छोटा कार्यकाल (1 वर्ष 11 माह 20 दिन)

4.

वराहमिहिर वेंकट गिरी

24/08/69 से 24/08/74

1.निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित (कांग्रेस प्रत्याशी डा. नीलम संजीव रेड्डी को हराया)

2.द्धितीय दौर की मतगणना में विजयी एकमात्र प्रत्याशी

3.राष्ट्रपति चुनाव में सबसे कठिन मुकाबला (गिरी को 50.22 % और रेड्डी को 48.5% मत)

4. न्यूनतम मतमुल्य से विजयी राष्ट्रपति (420,044 मत मूल्य)

5.दितीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा (03/12/71 की) भारत-पाक युद्ध के कारण   

5.

डा.फख्रुद्धीन अली अहमद

24/08/74 से 11/02/77

1.पद पर मृत्यु

2.तीसरी राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा (26/06/75) आंतरिक अशांति के कारण

3.सर्वाधिक अध्यादेश जारी करने वाले राष्ट्रपति

6.

डा.नीलम संजीव रेड्डी

25/07/77 से 25/07/82

1.निर्विरोध निर्वाचित एक मात्र राष्ट्रपति

2.पूर्व के राष्ट्रपति चुनाव में पराजित होने के बाद दोबारा उम्मीदवार बनने वाले एकमात्र राष्ट्रपति

3.लोकसभा अध्यक्ष रहे एक मात्र राष्ट्रपति

4.सबसे युवा राष्ट्रपति (64 वर्ष की आयु)

7.

ज्ञानी जेल सिंह

25/07/82 से 25/07/87

1.एकमात्र सिक्ख राष्ट्रपति

2.एकमात्र राष्ट्रपति जिसने अनुच्छेद 111 में उल्लेखित जेबी विशेषाधिकार (पौकेट वीटो) का प्रयोग किया 1986 में भारतीय डाक संशोधन विधेयक पर  

8.

रामास्वामी वेंकट रमन

25/07/87 से 25/07/92

1.सर्वाधिक प्रधानमंत्रियो के साथ कार्य किया (राजिव गान्धी,वी.पी.सिंह,चंद्रशेखर, पी.वी.नरसिम्हा राव)

2.सर्वाधिक प्रधानमंत्रियो को शपथ दिलवाई

3.सर्वाधिक उम्र में निर्वाचित (76 वर्ष 8 माह 21 दिन)

9.

डा.शंकर दयाल शर्मा

25/07/92 से 25/07/97

1.सर्वाधिक प्रधानमंत्रियो के साथ कार्य किया (इन्द्र कुमार गुजराल,अटल बिहारी बाजपेयी, एच.डी.देवगौड़ा)

2.सर्वाधिक प्रधानमंत्रियो को शपथ दिलवाई

 

10.

के.आर.नारायणन

25/07/97 से 25/07/02

1.प्रथम दलित राष्ट्रपति

2.सर्वाधिक मत मूल्य के बोट प्राप्त किय (9.56.290 मत मूल्य) प्रतिशत के आधार पर सर्वाधिक मत राजेन्द्र प्रसाद ने प्राप्त किये थे (99.35%)

11.

डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

25/07/02 से 25/07/07

1.उपनाम: मिसाइल मेन ऑफ़ इंडिया

2.जन्मदिवस: 15 अक्टूबर: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

12.

प्रतिभा पाटिल

25/07/07 से 25/07/12

एकमात्र महिला राष्ट्रपति

13.

प्रणव मुखर्जी

25/07/12 से 25/07/17

 

14.

रामनाथ कोविंद

25/07/17 से वर्तमान समय तक

दुसरे दलित राष्ट्रपति

कार्यवाहक राष्ट्रपति

नोट: हमारे देश में तीन कार्वाहक राष्ट्रपति रहें |

1.वी.वी.गिरी (उपराष्ट्रपति): 03/05/69 से 20/07/69 तक राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के कारण |

2.जस्टिस एम्.हिदायतुल्ला (सर्वोच्चय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीस): 20/07/69 से 24/08/69 तक राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के कारण और डा. गिरी के त्याग पत्र के कारण |

3.बी.डी.जत्ती (उपराष्ट्रपति): 11/02/77 से 25/07/77 तक डा. फकहरुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के कारण |

नोट II: अब तक 15 राष्ट्रपति चुनाव ही हैं और कुल 14 व्यक्ति राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं | वर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद पद क्रमानुसार 15 वें तथा व्यक्ति गणना के अनुसार 14 वें राष्ट्रपति हैं |

नोट III: डा. राजेन्द्र प्रसाद, डा. एस.राधाकृष्णन, डा. जाकिर हुसैन, वी.वी.गिरी और डा.ए.पी.जे.अंदुल कलाम को राष्ट्पति बनने से पूर्व भारत रतन प्राप्त कर चुके थे |

नोट IV: राष्ट्रपति का वेतन 1.50 लाख रूपये प्रति माह होता हैं और पेंशन 75000 रूपये मासिक होती हैं |

नोट V: अब तक तीन राष्ट्रपतियों ने किसी भी प्रधानमन्त्री को पद की शपथ नहीं दिलाई हैं----- डा. जाकिर हुसैन, डा. फखरुद्दीन अली अहमद, श्री राम नाथ कोविंद |


Choose from these tabs.

You may also like

About author

Rajesh Bhatia

A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

Read more articles

  Report Error: संघीय सरकार के कार्य एवं भारतीय राष्ट्रपति

Please Enter Message
Error Reported Successfully