Uses of "Helping Verbs" for General English

Rajesh Bhatia2 years ago 148.8K Views Join Examsbookapp store google play
uses of helping verb

Useful Helping Verb 

इस Blog के माध्यम से हम आपकों Competitive Exams के लिए अलग अलग प्रकार की Helping Verb (सहायक क्रिया) के बारें में और उनके वाक्य (Sentence) में uses किस प्रकार होते है, समझायेगें |

इस Blog के माध्यम से आप सहायक क्रियाओं (Helping Verbs) के सही उपयोग के बारें में जानकारी प्राप्त करेंगे और आप सही तरीके से यह सीख पायेगें की वाक्य (Sentence) बनाते समय सहायक क्रिया (Helping Verb) का उपयोग किस प्रकार किया जाता है |

Use of Can: इसका अर्थ होता है, ‘सकना’ | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग वर्तमान काल (Present Tense) में किया जाता है | वाक्य में शक्ति, (Strength) ताकत, (Strong) आज्ञा देना, (Give Permission) और योग्यता (Ability) को दर्शाने के लिए हम ‘Can’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है |

Examples:

1.I can solve any mathematical puzzle quickly.

में गणित की किसी भी पहेली को जल्दी से हल कर सकता हूँ | 

2.You can come in.

तुम अन्दर आ सकते हो |

3.He has power so he can break this table.

उसमें ताकत है इसीलिए वह टेबल को तोड़ सकता है |

4. Radhika is very intelligent in English so she can speak English very well.

राधिका अंग्रेजी में बहुत होशियार है इसीलिए वह बहुत अच्छी अंग्रेजी बोल सकती है |

5.He can run very fast because he is very strong.

वह बहुत तेज गति से दौड़ सकता है क्योकि वह बहुत ताकतवर है |

2.Use of Could: इसका अर्थ होता है “सकता था” | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग भूत काल (Past Tense) में किया जाता है | यदि वाक्य में शक्ति (strong), ताकत(Strength), आज्ञा देना (Give Permission) और योग्यता (Ability) का भाव प्रकट हो तो हम ‘Could’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है |

Examples:

1.You could try to look a little happier.

तुम थोड़ा खुश दिखने की कोशिश तो कर सकते हो |

2.You could take a bath at least once in a month.

तुम महीने में आखिरकार एक बार तो नहा सकते हो |

3.Could we go now?

क्या अब हम जा सकते है ?

4.Could I use your English book?

क्या में तुम्हारी अंग्रेजी की किताब का उपयोग कर सकता हूं ?

5.When I was young, I could lift more than hundred kilos.

जब में जवान था में सौ किलो से ज्यादा वजन उठा सकता था |

3.Use of Could have: इसका अर्थ होता है ‘सकता था’ | अर्थात ‘सकता था, सकती थी’ के अर्थ में Could have helping verb का प्रयोग किया जाता है | Could have सहायक क्रिया (Helping Verb) के साथ क्रिया (Verb) की 3rd form का प्रयोग किया जाता है |

Examples:

1. Seema could have got that job in School but she didn’t go to meet the principal.

सीमा को स्कूल में वह नौकरी मिल सकती थी लेकिन वह प्राचार्य से मिलने नहीं गई |

2.He could have killed a snake.

वह एक सांप को मार सकता था |

3.Why didn’t you tell me your problem? I could have helped you.

तुमने मुझे अपनी समस्या के बारें में क्यों नहीं बताया मैं तुम्हारी मदद कर सकता था |

4.I could have gone to London with my sister but due to my illness, I didn’t go.

मैं अपनी बहन के साथ लन्दन जा सकता थे लेकिन अपनी बिमारी के कारण मैं नहीं गया

5.What could I have done?

मैं क्या कर सकता हूँ?

Note: जब हम Could have helping Verb (सहायक क्रिया) का प्रयोग नकारात्मक वाक्य (Negative Sentence) में करते है तो इसका प्रयोग ‘कार्य के ना होने’ की संभावना (Possibility) व्यक्त करने के लिए किया जाता है |

Examples:

1.He can’t have bought that expensive car. He must have stolen it.

वह महँगी कार खरीद ही नही सकता उसने जरुर चुरायी होगी |

2.He can’t have gone by train because trains are on strike today.

वह ट्रेन से जा ही नहीं सकता क्योंकि आज ट्रेन की हड़ताल है |

4.Use of May: इसका अर्थ होता है, ‘सकना’ | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग वर्तमान काल (Present Tense) में किया जाता है | यदि वाक्य में आज्ञा लेना(Permission), शुभकामना देना (Wish) या संभावना (Possibility) का भाव आये तो हम सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है |

Examples:

1.There are many clouds in the sky. So it may rain.

आकाश में बहुत सारे बादल है आज बरसात हो सकती है |

2.May I come in, Sir?

क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ, श्रीमान ?

3.He may know your address.

उसे शायद तुम्हारा पता मालुम हो |

4.May God bless you.

भगवान् तुम्हें लम्बी उम्र दें |

5.He may be at home.

वह शायद घर पर हो सकता है |

5.Use of Should: इसका अर्थ होता है, ‘चाहिये या करनी चाहिये’ | यदि वाक्य (Sentence) में सलाह देना (Advice) या सुझाव देना (Suggestion) का भाव आये तो हम‘Should’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है | Should helping verb के साथ verb की 1st form का प्रयोग होता है |

Examples:

1.You should help your poor friends in their trouble.

तुम्हें अपने गरीब मित्रों की उनकी परेशानी में मदद करनी चाहिये |

2.You should be ashamed of yourself.

तुम्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिये |

3.You should not disobey your teachers.

तुम्हें अपने अध्यापक का अपमान नहीं करना चाहिये |

4.Why shouldn’t I buy a car when I have money?

मुझे एक कार क्यों नहीं खरीदनी चाहिये जबकि मेरे पास पैसे है ?

5.Should we leave now?

क्या अब हमें चलना चाहिये |

6.Use of Should have: इसका अर्थ होता है ‘चाहिये था या होना चाहिये था’ इसका प्रयोग भूत काल (Past Tense) में किया जाता है | जब वाक्य (Sentence) में सलाह देना(Advice) या सुझाव देने (Suggestion) का भाव भूत काल (Past Tense) में आये तो हम‘Should have’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है | Should have helping verb के साथ Verb की 3rd form का प्रयोग किया जाता है |

Examples:

1.You should have gone to attend the party.

तुम्हें पार्टी में शामिल होने के लिए जाना चाहिये था |

2.You should have asked about this to me.

तुम्हें इस बारें में मुझसे पूछना चाहिये था |

3.You should have given water to the plants.

तुम्हें पेड़ों को पानी देना चाहिये था |

4.You should have gone to meet Neha yesterday.

तुम्हें कल नेहा से मिलने जाना चाहिये था |

5.You should have invited to Preeti in your birthday party.

तुम्हें प्रीति को अपनी जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित करना चाहिये था |

7.Use of will be able to: इसका प्रयोग किसी कार्य (Work) को करने के योग्य होना या किसी कार्य को कर सकेगा के अर्थ में किया जाता है | ‘Will be able to’helping verb के साथ हमेशा Verb की 1st form का प्रयोग होता है | इस सहायक क्रिया(Helping Verb) के द्वारा हम किसी व्यक्ति (Person) की कार्य करने की क्षमता को दर्शाते है |

Examples:

1.You will be able to solve any mathematics question soon.

तुम जल्दी ही गणित के सवाल हल करने में योग्य हो जाओगे |

2.When will he be able to speak English?

वह कब अंग्रेजी बोलने में सक्षम होगा ?

3.We will be able to drive the car very soon.

हम जल्द हो कार चलाने में सक्षम हो जायेगें |

4.When will you able to understand my feelings?

तुम मेरी भावनाओं को समझाने में कब सक्षम होगें ?

5.She will be able to meet her old friend very soon.

वह जल्द ही अपनी पुरानी मित्र से मिलने में सक्षम हो पायेगीं |

8.Use of Must: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जिनका होना ‘अत्यंत आवश्यक’ होता है अर्थात इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग “आवशयकता (Necessary), अनिवार्यता (Compulsory), दृढ निशचय (Determination) और नैतिक बाध्यता (Moral Obligation) के लिए किया जाता है | यानी “तुम्हें किसी कार्य को करना हो होगा” ऐसे कार्यों के अर्थ में हम Must helping verb का प्रयोग करते है |

Examples:

1.Your train is two hours late. So you must stay at the railway station.

तुम्हारी ट्रेन दो घंटे देरी से है इसीलिए तुम्हें रेल्वे स्टेशन पर ही रुकना होगा |

2.I must be go because my wife is waiting for me at the home.

मेरा जाना जरुरी है क्योंकि मेरी पत्नी घर पर मेरा इन्तजार कर रही है |

3.We must travel with ticket.

हमें टिकट लेकर यात्रा करनी चाहिये |

4.You must complete your project today because I need it.

तुम्हें अपना प्रोजेक्ट आज ही पूरा करना होगा क्योकिं मुझे इसकी आवश्यकता है |

5.You must not pluck flower from flowerbeds.

तुम्हें फूलों की क्यारियों से फूल नहीं तोड़ने चाहिये |

Showing page 1 of 2

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: Uses of "Helping Verbs" for General English

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully