Clock Reasoning Trick and Formula in Hindi

हर प्रतियोगी परीक्षा के रीजनिंग सेक्शन में "क्लॉक" विषय के प्रश्न शामिल होते हैं। मैं आपको रीज़निंग में क्लॉक से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए बेसिक कॉन्सेप्ट्स एंड शॉर्ट ट्रिक्स बता रहा हूँ जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ में निश्चित रूप से आप की मदद करेंगे |
In reasoning section, clock topic questions are including in every competitive exam. So, here I am sharing basic concepts and tricks related to clock questions with formulas to solving questions in reasoning. These tricks and formulas will help you surely in upcoming competitive exams. You should practice, with these tricks, formulas, and examples to imrove your performance.
Tricks and Formula of Clock Reasoning in Hindi
घड़ी क्या है ?
घड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसका उपयोग समय को दर्शाने और बनाए रखने के लिए किया जाता है। इसमें तीन सुइयां होती है सबसे बड़ी सुई सेकंड को, मध्य वाली मिनट को तथा सबसे छोटी सुई घंटे को दर्शाती है | यह सुईया अलग - अलग समय में अपना एक चक्कर पूरा करती है |
घड़ी में कुल 12 भाग होते है अर्थात 12 घंटे होते है | प्रत्येक 1 घंटे में 300 का कोण बनता है तथा 12 घंटो में 3600 का कोण बनता है | इसे इस प्रकार भी लिख सकते है
12 घंटो में कोण बनते है = 3600
तो 1 घंटो कोण बनेगा = 3600/12 = 300
इस प्रकार घडी के एक भाग से दूसरे भाग तक जाने में प्रत्येक सुई 300 का कोण बनाती है | परन्तु इस दुरी को तय करने में अलग-अलग समय लेती है |
घडी से सम्बंधित महत्वपूर्ण नियम:
घंटे वाली सुई -
60 मिनट में कोण बनाती है = 3600
1 मिनट में कोण बनेगा = 3600/600 = 60
मिनट वाली सुई
5 मिनट में कोण बनाती है = 300
1 मिनट में कोण बनेगा = 300/5 =60
सेकंड वाली सुई
60 सेकंड में कोण बनाती है = 3600
1 सेकंड में कोण बनेगा = 3600/60 = 60
घंटे व मिनट की सुइयों के मध्य 1 मिनट में तय दुरी –
मिनट वाली सुई 60 मिनट में 60 मिनट की दुरी तय करती है जबकि घंटे वाली सुई 60 मिनट में 5 मिनट की दुरी तय करती है इस प्रकार 60 मिनट में मिनट वाली सुई, घंटे की सुई से 55 मिनट की अधिक दुरी तय करती है |
⸫ 55 मिनट की दुरी तय करती है 60 मिनट में
⸫ 1 मिनट की दुरी तय करेगी = 60/55 मि. या 12/11 मि. में
उदारहण. किसी घडी में 4 बजकर 40 मिनट हो रहे है तो बताओ घडी की दोनों सुइयों के मध्य कितने डिग्री का कोण होगा |
(A) 1000
(B) 800
(C) 1200
(D) 2000
हल
शोर्ट ट्रिक :
1 भाग = 30०
तो 4 भाग = 30×4 = 120०
परन्तु घंटे वाली सुई अपने भाग में 40 मिनट की दुरी पहले ही तय कर चुकी है तो 40 मिनट में बना कोण =
अब दोनों सुईयो के मध्य बना कोण = 120० – 20० = 100०
फार्मूला :
कोण निकालना =
दर्पण-प्रतिबिम्ब ट्रिक :
दर्पण प्रतिबिम्ब में दायीं स्थिति बांयी ओर तथा बायीं स्थिति दायीं ओर प्रतीत होती है
उदारहण: किसी घडी में 3 बजकर 35 मिनट हो रहे है यदि इसे दर्पण में देखंगे तो कितना समय प्रतीत होगा ?
हल
जब वास्तविक समय देकर, प्रतिबिम्ब समय पूछे या प्रतिबिम्ब समय देकर वास्तविक समय पुछे तो दिए गए समय को 11 : 60 में से घटा देंगे
11 : 60 – 3 : 35 = 8 : 25
नोट:- दिया गया समय 11 : 00 से अधिक दिया परन्तु 1 : 00 से कम हो तो ऐसी अवस्था में उसे 23 : 60 में से घटना अधिक सुविधा जनक रहेगा |
जल प्रतिबिम्ब ट्रिक:
जल प्रतिबिम्ब में ऊपर की अवस्था निचे की ओर तथा निचे के अवस्था ऊपर की ओर पलट जाती है |
नोट : यदि दिया गया समय 1-6 तक का है तो उसे 6.30 में से घटायेंगे | यदि दिया गया समय 7-1 तक का है तो उसे 18.30 में से घटायेंगे |
उदारहण : एक घडी में केवल 3,6,9 और 12 के स्थान पर बिंदु लगे है उस घडी को दर्पण के सामने उल्टा रखा गया है एक व्यक्ति को घडी के प्रतिबिम्ब में 7.50 जैसा समय दिखाई दे रहा है तो घडी में वास्तविक समय क्या है ?
(A) 8.40
(B) 9.40
(C) 7.40
(D) 10.40
हल :
वास्तविक समय = 18.30 – 7.50 = 10.40
घड़ी की सुईया आपस में एक-दूसरे के साथ तीन प्रकार से सम्बन्ध बनाती है
(1) अतिव्यापन, एक ही सीध में या आच्छादित( 3600 या 00 ) के कोण पर - जब मिनट वाली सुई घंटे वाली सुई के ऊपर हो तो ऐसी अवस्था अतिव्यापन कहलाती है |
● घडी की दोनों सुइयाँ 1 घंटे में 1 बार तथा 12 घंटे में 11 बार अतिव्यापित होती है | क्योकि 11-12 व 12-1 के बीच केवल 1 बार ही (12.00 बजे ) अतिव्यापित होती है |
● घडी के दोनों सुइया 1 दिन में 22 बार अतिव्यापित होती है यहाँ एक दिन तात्पर्य ( दिन - रात) अर्थात 24 घंटो से है |
समय निकालना = बजकर
उदारहण: 5 बजे से 6 बजे के बीच घडी की दोनों सुईया कितने बजे एक ही सीधे में होगी |
हल:
अर्थात
(2) विपरीत दिशा ( 180० के कोण पर ) – जब घडी की दोनों सुईयां विपरीत दिशा में हो तो
● घडी की दोनों सुइया 1 घंटे में 1 बार तथा 12 घंटे में 11 बार विपरीत दिशा में होती है क्योकी 5-6 व 6-7 के बीच केवल 1 बार (6.00 बजे) विपरीत दिशा में होती है |
घडी की दोनों सुइया 1 दिन में 22 बार विपरीत होती है |
समय निकालना = बजकर
(+) जब समय 6 से कम हो
(-) जब समय 6 या 6 से अधिक हो
उदारहण: 8 से 9 बजे के बीच घडी की दोनों सुइयों कितने बजे विपरीत दिशा में होगी |
हल :
अर्थात
(3) लम्बवत (900 के कोण पर), समकोण पर - जब घडी की दोनों सुईया के मध्य 900 का कोण बन रहा तो
● घडी की दोनों सुईया 1 घंटे में 2 बार तथा 12 घंटे में 22 बार लम्बवत होती है
क्योकि 2-3 व 3-4 के बीच 4 बार नहीं 3 बार तथा 8-9 व 9-10 के बीच भी 4 बार नहीं 3 बार लम्बवत होती है इसलिए 2 बार की कमी हो जाती है |
● घडी की दोनों सुइया 1 दिन में 44 बार लम्बवत होती है |
समय निकालना = बजकर
यहा (+) व (-) का चिन्ह दोनों उपयोग में लें हैं क्योकि दो बार लम्बवत होती है |
उदारहण: 7 से 8 बजे के बीच कितने बजे दोनों सुइया लम्बवत होंगी |
हल:
समय=
अर्थात
समय
अर्थात
● जब घडी की दोनों सुइया आपस में अपना स्थान अदल-बदल करती है तो उनकी दुरी 60/13 के गुनज में होगी क्योकि दोनों सुइयों में अनुपात 60 : 5 या 12 : 1 होगा तो दोनों सुइयों के मध्य की दुरी =
उदारहण: सीता प्रात: 8 से 9 बजे के बीच विधालय गई | और सांय 5 से 6 बजे के बीच वापिस लौटी तो उसने देखा की सुइया की स्थिति वही है जो प्रातः थी | तो बताओ सीता कितने बजे विद्यालय गई थी |
हल:
जाने का समय = × ( लौटने का बाद वाला)
अर्थात
लौटने का समय = × ( जाने का बाद वाला)
अर्थात
अभ्यास प्रश्न:
Q :
At what time between 7 and 8 o'clock will the hands of a clock be in the same straight line but, not together?
(A) 5 min. past 7
(B)
(C)
(D)
Correct Answer : D
A clock with only dot markings 3, 6, 9 and 12 positions has been kept upside down in front of a mirror. A person reads the time in the reflections of the clock as 12 : 30 the actual that will be
(A) 6 O’ clock
(B) 03 : 45
(C) 12 O’clock
(D) 12 : 30
Correct Answer : A
What is the measure of the angle formed by the hour and minute hand when the time to 10' O clock?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
Correct Answer : C
Time in a clock is 3 : 13, what time will be appear in water ?
(A) 3 : 17
(B) 2 : 17
(C) 3 : 23
(D) 2 : 13
Correct Answer : B
At what time between 5.30 and 6 will the hands of a clock be at right angles?
(A) 40 min past 5
(B) 45 min past 5
(C)
(D)
Correct Answer : D
If the clock read 6:20 and if the minute hand point North-East, in which direction will the hour hand point
(A) East
(B) North-West
(C) West
(D) South-East
Correct Answer : A
A clock only with only dots marking 3, 6, 9 and 12 positions has been kept upside down in front of mirror. A person reads the time in the reflection of the clock as 4.50. What is the actual time?
(A) 08 : 10
(B) 01 : 40
(C) 04 : 50
(D) 10 : 20
Correct Answer : B
What is angle is made by hour hand in 36 sec?
(A)
(B)
(C)
(D)
Correct Answer : C
At what approximate time between 4 and 5 am will the hands of a clock be at right angle ?
(A) 4 : 35 am
(B) 4 : 39 am
(C) 4 : 40 am
(D) 4 : 38 am
Correct Answer : D
If a clock strikes 12 in 33 seconds, it will strike 6 in how many seconds?
(A) 12
(B) 22
(C)
(D) 15
Correct Answer : D
मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछें, अगर आपको घड़ी के एप्टीट्यूड प्रश्नों को हल करने में कोई समस्या आती है। अधिक घड़ी की समस्याओं के लिए अगले पेज पर जाएं।